VITA – Video Editor & Maker Mobile App – दोस्तों VITA एक मोबाइल एप्प है इस एप्प से आप वीडियो को एडिट कर सकते है और फ्री में इस एप्प को आप किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है और सबसे बढ़ी बात की इस एप्प में जब आप वीडियो को एडिट करेंगे इसके बाद आपके वीडियो में Watermark भी नहीं आता है यह वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे अच्छा एप है लेकिन पहले आपको इसको चलाना सीखना होगा, जब आप इस एप्प को सही से चलाना सीख जाए इसके बाद आपको इससे वीडियो को एडिट करना है,
तो अगर आप जानना चाहते है की कैसे VITA – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ? तो आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए और अंत तक पढ़िए।
VITA – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ?
Step – 1 VITA एप्प को चलाना बहुत आसान है आपको सबसे पहले इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आपको इसको ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको एक Notice मिलेगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है तो इस नोटिस को पहले आपको पढ़ लेना है इसके बाद आपको Agree पर क्लिक करना है!
Step – 2 Agree पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस तरह का मेसेज लिखा हुआ मिलेगा Allow vita to access photos and media on your device तो यहाँ पर आने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आपको यहाँ Allow के ऊपर क्लिक करना है!
Step – 3 Allow पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस एप्प में इस तरह का पेज दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद अब आपको पहले अपनी वीडियो को add करना है उसके बाद आपको वीडियो को एडिट करना है तो वीडियो को Add करने के लिए आपको New Project पर क्लिक करना है!
Step – 4 New Project पर क्लिक करने के बाद आप अपने फ़ोन की गैलरी में चले जायँगे यहाँ पर आने के बाद आपको अब उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप एडिट करना चाहते है, जैसे की आप ऊपर फोटो में भी देख सकते है यहाँ पर मैंने वीडियो को सेलेक्ट कर लिया है जब आपको वीडियो एडिट करने के लिए मिल जाए फिर आप वीडियो के ऊपर एक बार क्लिक कर दे,
Step – 5 Video को सेलेक्ट करने के बाद आपको अब इस पेज में ही नीचे के नीले रंग का बटन दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में भी देख सकते है इसके पास आने के बाद आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है यह Enter करने का बटन है तो आप Enter पर क्लिक कर दे,
Step – 6 जब आप Enter पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको इस एप्प में पहले तो ऊपर वीडियो दिखाई देगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद अब आप वीडियो को एडिट कर सकते है , वीडियो एडिट करने के लिए आपको इस Vita एप्प में बहुत से फीचर मिल जायँगे चलिए एक एक करके सभी के बारे में बात करते है! जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आपको एक कैची का निशान दिख रहा होगा, यदि आप अपनी वीडियो में कोई कट लगाना चाहते है तो आप इस कैची के ऑप्शन से लगा सकते है!
Step – 7 आपको वीटा एप्प में Text लिखने के लिए भी ऑप्शन मिल जायगा यदि आप अपने वीडियो में कोई टेक्स्ट या मेसेज लिखना चाहते है तो आप आसानी से लिख सकते है,इसके लिए आपको जो फोटो में ऊपर T का सिंगनल दिख रहा है इसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद जो आप लिखना चाहे लिख सकते है!
Step – 8 दोस्तों इस के अलावा आप वीटा एप्प में फ़िल्टर को भी लगा सकते है वीडियो में आप Emojes भी लगा सकते है आप इस एप्प से वीडियो में सब कुछ चेंज कर सकते है और वीडियो को अच्छे से एडिट कर सकते है, और जब आपकी वीडियो एडिट हो जाए इसके बाद आप इसको डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर फोटो में Export का बटन दिख रहा है इसके ऊपर क्लिक करना है,
Step – 9 Export के ऊपर क्लिक करने के बाद अब इस तरह का पेज दिख जायगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आपको सोशल मीडिया के एप्प दिखाई देंगे लेकिन आपको यहाँ पर किसी के ऊपर भी क्लिक करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ Done के बटन पर क्लिक करना है!
Step – 10 Done पर क्लिक करने के बाद आपको अब कुछ करने की आवयश्कता नहीं है अब आपके फ़ोन में यह वीडियो सेव हो जायगी सेव होने के बाद वीडियो आपके फ़ोन के File Manager में आ जायगी, वीडियो डाउनलोड होने के बाद जिसको भी आप भेजना चाहे भेज सकते है या जिस प्लेटफार्म पर आप शेयर करना चाहे कर सकते है!
VITA एप्प डाउनलोड कैसे करे ?
दोस्तों आपने इस लेख को शुरू से पढ़ा है तो आपको VITA एप्प से वीडियो को कैसे एडिट करे समझ में आ गया होगा, अब यदि आप इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store को ओपन करना है इसके बाद आपको Search बार में VITA लिख कर एंटर करना है एप्प ऊपर आ जायगा आपको Install पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड कर लेना है!
निष्कर्ष
इस लेख में VITA एप्प के बारे में जानकारी दी है अगर आपने इस लेख को शुरू से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा की VITA से वीडियो को एडिट कैसे करे, इस लेख में VITA एप्प को डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में भी जानकारी दी है में उम्मीद करूँगा आपको जानकारी पसंद आई होगी, यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो आप comment करके पूछ सकते है, और आप अपनी कोई राय देना चाहते है तो आप कमेंट में अपनी राय जरूर दे लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।
इन्हें भी पढ़ें:-
Charging Animation Kaise Lagaye | चार्जिंग एनिमेशन/फोटो कैसे लगाएं?
Video Editor App Se Video Ko Edit Kaise Kare
Koo App से पैसे कैसे कमाए (9 तरीके) घर बैठे सिर्फ मोबाइल से
Photo का Size कैसे कम करें (5MB » 50KB बनाये)
How to Remove Gmail Account from other Devices ?
FAQ – VITA – Video Editor & Maker Mobile App से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न – VITA App को मोबाइल में चला सकते है या नहीं
उत्तर – VITA App को मोबाइल में चला सकते है,
प्रश्न – VITA एप्प से वीडियो को एडिट करने में वॉटरमार्क आता है या नहीं
उत्तर – VITA एप्प से वीडियो को एडिट करने में वॉटरमार्क नहीं आता है,
प्रश्न – VITA App फ्री में वीडियो को एडिट कर सकते है या नहीं
उत्तर – VITA App फ्री में वीडियो को एडिट कर सकते है,
प्रश्न – क्या वीटा ऑनलाइन फ्री है?
उत्तर – जी हाँ, वीटा ऑनलाइन फ्री है,