Phone KI Mobile Setting Reset Kaise Kare ? क्या आप फ़ोन की Mobile Setting Reset करना चाहते है, अगर हाँ तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए इस लेख में मैंने Mobile Setting Reset कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है, Mobile Setting Reset करने से फ़ोन में फ़ोन की सभी सेटिंग रिसेट हो जाती है आपको फ़ोन में चलाते समय कोई परेशानी हो रही है आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहे है या आपके फ़ोन में इंटरनेट स्पीड सही नहीं आ रही है तो आप फ़ोन की Mobile Setting Reset कर सकते है,
लेकिन फ़ोन में Mobile Setting Reset करने के लिए आपको फ़ोन में Mobile Setting Reset करना आना चाहिए, यदि आपको सीखना है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख को आपको समझने में आसानी हो इसलिए मैंने इस लेख में स्क्रीनशोर्ट लगा दिए है आपको सिर्फ इस लेख को पढ़ना है और स्क्रीनशोर्ट को देखना है,
Phone KI Mobile Setting Reset Kaise Kare ?
दोस्तों किसी भी कंपनी के फ़ोन में Mobile Setting Reset करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग एप्प में जाना होगा इसके बाद आपको उसमे Mobile Setting Reset करनी होगी कैसे करनी है चलिए जानते है,
Step – 1 Mobile Setting Reset करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में सेटिंग एप्प को ओपन करना है, ओपन करने के लिए आपको इसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आप इस एप्प के अंदर पहुंच जायँगे, या आप अपने फ़ोन की नोटिफिकेशन बार को ओपन करके भी सेटिंग में जा सकते है,
Step – 2 सेटिंग एप्प में आने के बाद आपको इस एप में ऊपर search बार दिखाई देगा तो आप को इस एप्प में सर्च बार पर क्लिक करना है, जब आप सर्च बार पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको इसमें लिखना है Mobile Setting Reset और फ़ोन को रिसेट कर लेना है अगर आपके फ़ोन में सर्च बार नहीं है तो आपको आगे पढ़ना है,
Step – 3 यदि आपके फ़ोन में सर्च बार नहीं है तो आप इस एप्प में आने के बाद About Phone में क्लिक करे, यह आपको आपके फ़ोन में नीचे आने के बाद मिलेगा यदि आपका फ़ोन सैमसंग का है तो आपको सबसे नीचे आने के बाद यह ऑप्शन मिलेगा, तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,
Step – 4 About Phone पर क्लिक करने के बाद आपको अब इसमें कई सारे ऑप्शन मिलेंगे फ़ोन के बारे में जानकारी मिलेगी तो आपको यहाँ पर आने के बाद आपको सबसे नीचे आना है, नीचे आने के बाद आपको Reset पर क्लिक करना है,
Step – 5 Reset के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें को रिसेट करने वाले ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे ऊपर All Setting Resets लिखा हुआ दिखाई देगा तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,
Step – 6 All Setting Resets पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस तरह का पेज दिखाई देगा। जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है! यहाँ पर आने के बाद आपको Reset Settings लिखा हुआ दिखाई देगा, अब आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है! इसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड दिखाई देगा जो आपके फ़ोन में लॉक पर लगा हुआ होगा बह लॉक आपको डालना है,
Step – 7 जब आप Reset Settings पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको पासवर्ड डाल देना है इसके बाद आपको Reset का बटन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपका फ़ोन switch Of हो जायगा, इसके बाद दुवारा से फ़ोन खुद खुल जायगा इसके बाद आपके फ़ोन की सभी सेटिंग चालू हो जायगी,
Mobile Setting Reset करने के फायदे क्या है ?
Mobile Setting Reset करने से फ़ोन में फालतू की नोटिफिकेशन बंद हो जाती है, और फ़ोन में टाइम गलत है तो वह भी ठीक हो जायगा आपका फ़ोन सही से चार्ज नहीं होता है तो आपका फ़ोन सही से चार्ज होने लगेगा, फ़ोन जल्दी खर्च हो रहा है तो फोन सही हो जायगा, फ़ोन में बैकग्राउंड में कोई एप्प चल रहे है तो आप जब फ़ोन को रिसेट कर देंगे तो उसके बाद आपके फ़ोन में बैकग्राउंड एप्प चलना बंद हो जायँगे,
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने Mobile Setting Reset करने के बारे में जानकारी दी है में उम्मीद करता हु की आपको जानकारी सब समझ आई होगी इस लेख में सैमसंग के फ़ोन में प्रक्टिकल करके मैंने दिखाया है अगर आपका फ़ोन सैमसंग का है तो आपको इसी तरह से सभी सेटिंग मिलेंगी जो आप इस लेख में देख रहे है दोस्तों यदि इस लेख को पढ़कर आपको फायदा हुआ है तो आप इस लेख को उन लोगो के पास जरूर शेयर करे जो Mobile Setting Reset कैसे करे जानना चाहते है,
इन आर्टिकल को भी पढ़े
- Terabox App से पैसे कैसे कमाए ?
- VITA – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare
- Screen Recorder – AZ Recorder App Se Video Ko Record Kaise Kare?
- PowerDirector – Video Editor Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ?
- Filmora – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ?
(FAQ) Mobile Setting Reset के बारे में )
Mobile Setting Reset करने से कोई एप्प डिलीट होगा या नहीं ?
Mobile Setting Reset करने से कोई एप्प डिलीट नहीं होगा, आप कितनी भी बार फ़ोन को रिसेट कर ले लेकिन आपके फ़ोन से कोई भी एप्प डिलीट नहीं होगा,
Mobile Setting Reset करने से फ़ोन के फोटो डिलीट होंगे या नहीं ?
Mobile Setting Reset करने से फ़ोन के फोटो डिलीट नहीं होंगे, आपको चिंत्ता करने की कोई जरूरत नहीं है आपके फ़ोन से कोई फोटो डिलीट नहीं होता है,
क्या Mobile Setting Reset करने से नंबर डिलीट होते है ?
नहीं मोबाइल को रिसेट करने से फ़ोन के नंबर डिलीट नहीं होते है,