Phone Ko Restart Kaise Kare? 2024

Phone Ko Restart Kaise Kare – फ़ोन को रीस्टार्ट कैसे क्या जाता है आप जानना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में Phone Ko Restart Kaise Kare ? इसकी जानकारी दी है इस लेख को पढ़ने की सबसे खास बात यह है की इस लेख में फ़ोन को रीस्टार्ट करने का जो तरीका बताया है इस तरीके से आप किसी भी फ़ोन को रीस्टार्ट कर सकते है अगर आपके फ़ोन के बटन खराब है तो भी आप फ़ोन को रीस्टार्ट कर सकते है क्या है पूरा तरीका यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए।

Phone Ko Restart Kaise Kare ?

फ़ोन को Restart करने का पूरा प्रोसेस यहाँ पर नीचे लिखा है आप इसको पढ़े और इसको फॉलो करे इसके बाद आप किसी भी फ़ोन को आसानी से रीस्टार्ट कर पायंगे,

Step – 1 फ़ोन को रीस्टार्ट करने के लिए सबसे पहले तो आपको फ़ोन के होम पेज पर आ जाना है, होम पेज पर आने के बाद आपको अब फ़ोन के ऊपर से Notification बार को ओपन करना है, कुछ लोग इसको फ़ोन का सटर भी कहते है तो आप सबसे पहले फ़ोन के ऊपर से इस सटर को खोल ले,

Step – 2 फ़ोन के notification बार को ओपन करने के बाद आपको इसमें अनेक ऑप्शन मिलेंगे जैसे की आप ऊपर देख रहे है आपको इसी तरह से आपके फ़ोन में भी यह सभी ऑप्शन मिलेंगे तो आपको इनमे से सिर्फ ऊपर देखना है और ऊपर देखने पर आपको Phone Off का बटन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है जो आप ऊपर देख रहे है,

Step – 3 जब आप फ़ोन Off बटन पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको फ़ोन में चार ऑप्शन मिलेंगे में आपको एक एक करके सभी के बारे में बता देता हु, पहला ऑप्शन है जिसपे Power Off लिखा है यह लाल रंग का आपको बटन दिख रहा है इस्पे आप क्लिक कर देंगे तो आपका फ़ोन switch off हो जायगा, और दुवारा नहीं खुलेगा यदि आपको खोलना है तो आपको Power Button दवाना होगा, उसके बाद आपका फ़ोन खुल जायगा

Power Off बटन के नीचे ही आपको एक Emergency Mode का भी ऑप्शन मिलेगा जो आप ऊपर देख रहे है इसके ऊपर क्लिक करके आप कॉल कर सकते है

और त्तीसरा ऑप्शन Lockdown Mode का ऑप्शन है इसके ऊपर आप क्लिक कर देंगे इसके बाद फ़ोन में लॉक लग जायगा फ़ोन बंद हो जायगा

और आपको इन सभी में एक Restart का भी ऑप्शन दिख रहा होगा जो आप ऊपर देख रहे है तो आपको फ़ोन Restart करने के लिए आपको इस Restart के बटन पर क्लिक करना है,

Step – 4 जब आप Restart के बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक पेज और ओपन होगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आपको सिर्फ Restart लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको अब फ़ोन को रीस्टार्ट करने के लिए आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है, फिर आपका फ़ोन switch off हो जायगा, इसके बाद आपका फ़ोन बंद होने के बाद दुवारा खुल जायगा,

Phone को Restart करने के क्या – क्या फायदे है ?

Restart करने के फायदे निम्नलिखित है –

  • सबसे पहला फायदा यह है आपके फ़ोन में इंटरनेट धीमी गति से चल रहा है तो फ़ोन में इंटरनेट सही से चलने लगेगा,
  • यदि आपके फ़ोन में battery जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो आपका फ़ोन कम बैटरी खर्च करेगा,
  • यदि आपके फ़ोन Hang होकर चलता है तो आपका फ़ोन सही से चलने लगेगा,

Phone को Restart करने के नुक्सान क्या है ?

Restart करने के नुक्सान निम्नलिखित है –

  • फ़ोन को रीस्टार्ट करने से आपके फ़ोन switch Off हो जायगा और कुछ देर में खुलेगा,
  • यदि आप फ़ोन से कॉल पर बात कर रहे है तो आपकी कॉल कट जायगी
  • फ़ोन की सभी activity बंद हो जायगी

यही नुक्सान है लेकिन फोन का और कोई बढ़ा नुक्सान नहीं होगा

निष्कर्ष

आज के इस लेख में मैंने कैसे आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर सकते है इसके बारे में जानकारी दी है, अपने जानकारी को सही से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा की कैसे फ़ोन को रीस्टार्ट क्या जाता है, उम्मीद है आपको जानकारी समझ में आ गई होगी और आप फ़ोन को रीस्टार्ट करना सीख गए होंगे लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद। यदि आपको कुछ हमसे पूछना है या आपको कोई अपनी सलाह देनी है तो आप कमेंट में लिख सकते है हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे,

इन आर्टिकल को भी पढ़े

Faq – महत्ब्पूर्ण प्रश्न उतर

Phone को Restart करने से फ़ोन से कुछ डिलीट होता है या नहीं ?

फ़ोन को रीस्टार्ट करने से फ़ोन से कोई भी डाटा डिलीट नहीं होती है,

Phone को Restart करने से फ़ोन में Internet स्पीड तेज होती है या नहीं ?

हाँ, यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट स्पीड धीरे धीरे आ रही है तो फ़ोन को रीस्टार्ट करने से आपके फ़ोन में इंटरनेट स्पीड सही से आएगी,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top