Phone Me App Hide Kaise Kare ?

App Hide – दोस्तों क्या आप अपने फ़ोन में किसी एप्प को छुपाना चाहते है आपके फ़ोन में कोई ऐसा एप्प है जिसको आप फ़ोन के होम स्क्रीन पर नहीं रखना चाहते है तो कैसे आप कर सकते है इसके बारे में ही आज इस लेख में सीखेंगे, दोस्तों सबसे पहले में आपको बता दू की किसी भी App Hide करने के लिए आपको किसी भी एप्प को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स से ही App Hide कर सकते है,

और सबसे खास बात की आपके पास कोई भी फ़ोन है मतलब किसी भी कंपनी का फ़ोन आपके पास है आप इस लेख को पढ़ने के बाद आसानी से एप्प को HIDE कर पायंगे, क्यूंकि इस लेख में एक एक स्टेप्स को करके प्रैक्टिकल दिखाया है, इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए और App Hide करना सीखिए,

Phone Me App Hide Kaise Kare ?

इस लेख में सैमसंग के फ़ोन में एप्प को छुपा कर दिखाया गया है जिस तरह से इस लेख में सभी स्टेप्स बताये है आप सभी को पढ़ लेते है तो आपको किसी भी फ़ोन में Phone Me App Hide Kaise Kare ? इसके बारे में दूसरा लेख या वीडियो देखने की जरूरत नहीं होगी आप इस लेख में ही एप्प को छुपाना सीख जायँगे,

Step – 1 आपके पास किसी भी कंपनी का फ़ोन है चाहे सैमसंग का या Vivo का या oppo का सभी फ़ोन में setting का एप्प जरूर साथ में आता है तो आपके फ़ोन में सेटिंग का एप्प कहा पर है यह आप खुद देखे इसके बाद आप इसको ओपन कर ले आप देख सकते है आपको ऊपर फोटो में सेटिंग एप्प दिखाया है,

Step – 2 सेटिंग एप्प को ओपन करने के बाद आपको इस एप्प में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो अलग अलग प्रकार के होंगे लेकिन आपको इस एप्प को ओपन करने के बाद इसको नीचे को स्क्रॉल करना है इसके बाद आपको नीचे आने पर Home Screen का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है,

Step – 3 Home Screen पर क्लिक करने के बाद आपको अब इसमें कई ऑप्शन दिखाई देंगे यह सभी ऑप्शन सेटिंग के ही है लेकिन इनकी अलग सेटिंग होती है आपको अपने फ़ोन में एप्प को छुपाना है तो आपको अब जो ऊपर फोटो में आप देख रहे है इसके ऊपर Hide Apps के ऊपर क्लिक कर देना है,

Step – 4 Hide Apps पर जब आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपके फ़ोन में स्क्रीन पर दो भाग दिखाई देंगे इन दो भागो में आपको आपके फोन के सभी Apps नज़र आयंगे तो आपको अब यहाँ पर नीचे वाले भाग को देखना है, नीचे आने के बाद आपको सभी एप्प्स को ध्यान से देखना है जैसे की जिस एप्प को आप छुपाना चाहते है आप उस एप्प को देखे जब आपको वह एप्प मिल जाय जिसको आप छुपाना चाहते है इसके बाद आपको अब इस एप्प के ऊपर क्लिक कर देना है जब आप App के ऊपर क्लिक कर देंगे इसके बाद APP में आपको Blue Tick दिखाई देगा,

Step – 5 एक बात आप और जान लीजिए की जब आप एप्प को छुपाने के लिए APP पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको एप्प ऊपर दिखाई देंगे जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है मैंने आपको पहले बताया था की आपको दो भाग मिलेंगे आपको जिस एप्प को Hide करना है या जिसको आप छुपाना चाहते है उसके ऊपर आप जब क्लिक कर देंगे इसके बाद यह सभी एप्प आपको ऊपर वाले भाग में देख सकते है जैसे ऊपर फोटो में दिख रहा है, यदि आप यहाँ से किसी एप्प को बहार निकालना चाहते है तो जो आपको एप्प के ऊपर Mines का निशान दिख रहा है इसके ऊपर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपका एप्प बहार निकल कर आ जायगा,

Step – 6 अब जब आप अपना यहाँ पर काम पूरा कर ले इसके बाद आपको नीचे Done करने के लिए नीले रंग का लिखा हुआ दिखाई देगा यह एक बटन है जिसको क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में जिस एप्प को आपने सेलेक्ट क्या है वह Hide हो जायगा, तो आप यहाँ पर इस तरह से एप्प को Hide कर सकते है यदि आपके पास सैमसंग का किसी भी मोडल का फ़ोन है तो आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी एप्प को छुपा सकते है इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ इस लेख में दिए गए सभी स्टेप्स को पढ़े और याद कर ले इसके बाद फॉलो करके एप्प को छुपा ले,

Viveo Phone Me App Hide Kaise Kare ?

आप viveo फ़ोन में भी इसी तरह से एप्प को Hide कर पायंगे जिस तरह से इस लेख में जानकारी दी है लेकिन उसके लिए में आपको shortcut की जानकारी बता देता हु आप सबसे पहले Viveo PHone में App Hide करने के लिए इस फ़ोन में Setting App को ओपन करे इसके बाद आपको इसमें सर्च बार मिलेगा आपको अब सर्च बार में क्लिक करके Hide Apps लिखना है इसके बाद आपको ऊपर ही फ़ोन में App को hide करने की सेटिंग मिल जायगी इसको आपको ओपन कर लेना है, इसके बाद जिस एप्प को Hide करना चाहते है इसको चुने फिर आप Done पर क्लिक कर दे आपके फ़ोन में App Hide हो जायगा,

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख को आपने शुरू से पढ़ा है तो आपको समझ में आ गया होगा की Phone Me App Hide Kaise Kare ? यदि आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप कमेंट में लिख कर अपना सवाल हमसे पूछ सकते है और कुछ अपनी सलह आप हमे देना चाहते है तो आप दे सकते है, बैसे तो इस लेख में मैंने सभी जानकारी को विस्तार से बताया है में उमेद करूँगा की आप इस लेख में जानकारी पढ़ कर सब समझ आ गई होगी, इस लेख को आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपने Phone Me App Hide Kaise Kare ? सीख पाय धन्यबाद।

इन आर्टिकल को भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top