Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Gane Ki

Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Gane Ki – दोस्तों आपका स्वागत है rgtechnicalboy.in वेबसाइट पर इस लेख में Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Gane Ki इसके बारे मे पढ़ेंगे और गाने की रिंगटोन लगाना सीखेंगे, यदि आपको अपने फ़ोन में गाने की रिंगटोन लगाना नहीं आती है, तो आप इस लेख को ध्यान से एक पर अंत तक पढ़ लीजिए आपको इस लेख को पढ़ने के बाद गाने की रिंगटोन लगाना आ जायगी,

सबसे पहले तो में आपको बता दू की जिस तरह से आप फ़ोन के साथ में जो Tune आती है और उनको आप जिस तरह से सेट करते है बही से आसानी से गाने की भी रिंगटोन सेट की जाती है, अगर आपको अपने फ़ोन में सादा रिंगटोन भी सेट करना नहीं आती है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में आप सब कुछ सीख जायँगे,

Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Gane Ki

Step – 1 आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का फ़ोन है आप को सबसे पहले फ़ोन में रिंगटोन को लगाने के लिए Settings App में आना है यह एप्प आपको फ़ोन के होम पेज पर ही मिल जायगा, जब आपको यह सेटिंग का एप्प मिल जाए आप इसके ऊपर क्लिक कर दे और इसको ओपन कर ले,

Step – 2 फ़ोन में सेटिंग एप्प ओपन करने के बाद आपको अब इसमें सबसे ऊपर ही एक ऑप्शन मिल जायगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आपको Sounds and Vibration लिखा हुआ मिलेगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है,

Step – 3 Sounds and Vibration पर क्लिक करने के बाद आपको अब इसमें तीन ऊपर ऑप्शन मिलेंगे, एक Sound का दूसरा Vibrate का तीसरा Mute का तो अब आपको इसमें से Sound पर क्लिक कर देना इसके बाद आपको निचे Ringtone लिखा हुआ दिख रहा है इसके ऊपर क्लिक करना है,

Step – 4 Ringtone पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपके फ़ोन में Ringtone जितने है सभी निकल कर आ जायँगे आप इनमे से किसी को बजाना चाहते है तो आप क्लिक करे एक एक करके सब को सुन ले जो पसंद आय उसे सेट कर ले लेकिन आपको Ringtone में गाना लगाना है तो आप अब आगे पढ़िए।

Step – 5 पहले तो आप tune को सुन लीजिए और जिसको आप सेट करना चाहते है बही पर क्लिक कर दीजिए आपके फ़ोन में Ringtone सेट हो जायगी परन्तु आपको गाना लगाना है तो आप प्लस के Icon पर क्लिक करे जो आप ऊपर देख रहे है,

Step – 6 जब आप प्लस के icon पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको अब इसमें जितने गाने आपके फ़ोन में डाउनलोड हुए है सभी दिखाई देंगे आपको जी गाने को सेट करना है रिंगटोन पर आपको उस गाने पर क्लिक करना है जैसे की मैंने क्लिक किया है आप देख सकते है,

Step – 7 गाने के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अब ऊपर देखना है ऊपर देखने पर आपको Done का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आपका गाना अब आपके फ़ोन की Ringtone में सेट हो चूका है,

Phone me Ringtone kaise lagaye

सबसे पहले तो आप अपने फ़ोन में गाने को डाउनलोड कर ले या जिस भी रिंगटोन को आप लगाना चाहते है उसको अपने फ़ोन में Save कर ले इसके बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग एप्प में जाना है इसके बाद Sound and Vibration पर क्लिक करना है, इसके बाद प्लस का Icon दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करे फिर गाने को चुने और Done पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके फ़ोन में Ringtone set हो जायगी इस तरह से आप किसी भी फ़ोन में रिंगटोन को लगा सकते है,

निष्कर्ष

इस लेख में Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Gane Ki इसके बारे में जानकारी दी है में उम्मीद करता हु आपको इस लेख की जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है, यदि आप अपनी कोई सलाह देना चाहते है तो आप कमेंट में लिख सकते है, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करना न भूले,

इन आर्टिकल को भी पढ़े

(FAQ) – महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

यदि आपको कोई गाना या कोई गीत पसंद है आप उसको डाउनलोड करना चाहते है और फ़ोन में रिंगटोन पर लगाना चाहते है तो आप अपने फोन में Vidmate एप्प को डाउनलोड करे डाउनलोड कर लिए है तो आप विदमते से रिंगटोन को डाउनलोड कर ले,

अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप अपने नाम की रिंगटोन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने फोन मे गूगल पर जाकर FDMR  सर्च करे इसके बाद इस वेबसाइट को खोले, फिर इसमें अपने नाम को लिखे, अब आप को डाउनलोड बटन मिलेगा आपके फ़ोन में अब आपके नाम की रिंगटोन डाउनलोड हो जायगी,

मैं नई रिंगटोन कैसे डाउनलोड करूं?

यदि आपको कोई नई रिंगटोन डाउनलोड करना है तो आप अपने फ़ोन में विदमते को ओपन करके इसमें सर्च करके अपनी रिंगटोन को आप डाउनलोड कर सकते है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top