Phone Mein Alarm Kaise Lagaye : समय पर काम करने के लिए आपको समय का याद रहना बहुत जरुरी है जैसे की आपको सुबह 5 बजे उठना है लेकिन आप नहीं उठ पाते है क्यूंकि आपको पता नहीं रहता है की कितना समय हो गया है, इसलिए अलार्म एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है किसी भी काम को सही समय पर करने के लिए, यदि आप सुबह को जल्दी उठने के लिए अलार्म को लगा रहे है तो आप इसकी आवाज तेज करके लगा दे ताकि आपको आवाज़ आ जाए और आप उठ जाए,
लेकिन पहले आपको सही से अलार्म को सेट करना भी आना चाहिए यदि आपको अपने फ़ोन में अलार्म लगाना नहीं आता है, तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में Phone Mein Alarm Kaise Lagaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, और इस लेख में आपको समझने में आसानी हो इसलिए स्क्रीनशोर्ट भी मैंने लगा दिए है आप इस लेख को पढ़िए और अलार्म लगाना सीख लीजिए।
Phone Mein Alarm Kaise Lagaye?
फ़ोन में अलार्म लगाने के लिए आपको फ़ोन में एक एप्प मिल जायगा जो पहले से डाउनलोड हुआ होगा आपको उसको ओपन करना है उसके बाद कुछ सेटिंग करनी है जो अब आपको पढ़ने को मिलेंगी,
Step – 1 सबसे पहले आप फ़ोन में Alarm एप्प को ओपन कर ले, इसके बाद आप इसमें देखेंगे की कई सरे ऑप्शन आपको दिख रहे है आप जैसे की ऊपर फोटो में देख प् रहे होंगे इसमें आपको नीचे Alarm , का एक ऑप्शन दिख रहा है आपको इसके ऊपर क्लिक करके आ जाना है,
Step – 2 Alarm पर क्लिक करने के बाद आप अब इस पेज पर आ जायँगे जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है हो सकता है आपके फ़ोन में दूसरी तरह से दिखाई दे, लेकिन आपको समय इस तरह से ही दिखाई देगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है आपको अब यहाँ पर आने के बाद सबसे पहले समय को चुनना है जैसे की आप कितने बजे का अलार्म लगाना चाहते है उतना समय आप चुन ले, जैसे की मैंने 6 बजे का अलार्म Select कर लिया है,
Step – 3 दोस्तों 6 बजे का आलराम select करने के बाद आपको अब इसी पेज पर समय के बराबर में एक ऑप्शन और दिखाई देगा जिसमे आपको PM या AM लिखा दिखेगा तो इसका मतलब यह है की आप अलार्म को रत में लगाना चाहते है या दिन का आप अलार्म लगाना चाहते है तो आप अपने हिसाब से चुन ले,
Step – 4 अब आपने समय को सेलेक्ट कर लिया है और दिन और रात को भी चुन लिया है अब आप अपने अलार्म का दिन चुने, जैसे की आप किस दिन का अलार्म लगाना चाहते है, अगर आप Sunday का Alarm लगाना चाहते है तो आप S को चुने यदि आप Monday का अलार्म लगाना चाहते है तो आप M चुने, अगर आप एक समय का रोजाना का अलार्म लगाना चाहते है तो आप सभी दिन को चुन सकते है,
Step – 5 दिन को चुन लेने के बाद अब आपको नीचे यह सब सेटिंग करने के बाद इसको Save करना है जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है आपको Save का बटन दिख रहा होगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसपर क्लिक करने के बाद आपने जो सेटिंग की है सभी Save हो जायँगी,
Step – 6 Save होने के बाद आपको अब तीन और सेटिंग करनी है जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको Snooze लिखा मिलेगा इसकी सेटिंग को आपको Enable कर देना है, इसको इनेबल इसलिए क्या जाता है की आप अलार्म की रिंगटोन की आवाज़ कब तक आएगी, जैसे की आप अलार्म को 5 मिनट तक बजाना चाहते है तो आप 5 मिनट चुन ले,
Step – 7 अब नीचे आने के बाद आपको दूसरे सेटिंग को इनेबल करना है इसमें आप देख रहे है इसमें लिखा है Vibration यह लिखा है अब आपको इसकी सेटिंग को enable करना है, इसको चालू करने से फायदे यह होगा की आपके फ़ोन में जब अलार्म आएगा तो आपको साथ में फ़ोन कापे का भी,
Step – 8 अब लास्ट में आपको सबसे ऊपर वाली सेटिंग को भी इनेबल कर देना है आप चाहे तो ऊपर से एक एक करके सभी को इनेबल कर सकते है लेकिन आपको मैंने नीचे से ऊपर तक करने के बारे में बता दिया है अब आप इस Alarm Sound को इनेबल कर दे इसको चालू करने के बाद आपका जब अलार्म का समय ह जायगा तब रिंगटोन बज जायगी, तो आप इस की आवाज़ सुनकर अपने सही समय पर काम को कर पायंगे,
Alarm लगाने के फायदे क्या है ?
Alarm फ़ोन में लगाने का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप समय पर अपने कमा को कर सकते है कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने काम को करते समय दूसरे काम को भूल जाते है या कर नहीं पते है तो आप अलार्म में काम का नाम लिख कर इसको सेव कर ले फिर सही समय पर अलार्म आपको काम को याद करवा देगा,
इन आर्टिकल को भी पढ़े
- Terabox App से पैसे कैसे कमाए ?
- VITA – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare
- Screen Recorder – AZ Recorder App Se Video Ko Record Kaise Kare?
- PowerDirector – Video Editor Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ?
- Filmora – Video Editor & Maker Mobile App Se Video Edit Kaise Kare ?
(FAQ) Alarm के बारे में महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर
Alarm लगाने के लिए एप्प को डाउनलोड कैसे करे ?
Alarm को लगाने के लिए एप्प को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ अपने फ़ोन में सभी एप्प को देखना है उसके बाद आपको Alarm का एप्प मिल जायगा,
Alarm लगाने का फायदा क्या है ?
अलार्म लगाने का सबसे बढ़ा एक यह भी फायदा है यदि आपके फ़ोन में silent सेटिंग on है आपका फ़ोन silent है तो भी अलार्म की tune बोलेगी,
Alarm में AM PM क्या है ?
इसका मतलब है की आपको रात का या दिन का अलार्म सेट करना है यह बताना है, जैसे की AM यह दिन के लिए है और PM रत के लिए है, अगर आप रात 12 बजे से दिन के 12 के बीच का अलार्म लगा रहे है तो आप Am चुने नहीं तो pm चुने,