Phone Mein App Lock Kaise Lagaye ?

Phone Mein App Lock Kaise Lagaye – फ़ोन में एप्प लॉक लगाने के बाद आपके फ़ोन में कोई दूसरा व्यक्ति आपकी मर्जी से कोई एप्प नहीं चला सकता है यदि आप कोई एप्प सिक्योर करके रखना चाहते है तो आप अपने फ़ोन में एप्प लोक लगा सकते है, यदि आपको फ़ोन में एप्प लॉक लगाना नहीं आता है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Phone Mein App Lock Kaise Lagaye ? यह किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी,

इस लेख में आपको स्टेप by step पढ़ने को मिलेगा की कैसे आप अपने फ़ोन में एप्प लॉक लगा सकते है सबसे पहले में आपको बता दू की इस लेख में एप्प के माध्यम से लॉक लगाने का तरीका बताया है, कुछ ऐसे फ़ोन है जिसमे एप्प लॉक लगाने का फीचर शुरू से आता है लेकिन कुछ फोनो में नहीं आता है, इसलिए मैंने इस लेख में ऐसे एप्प के बारे में जानकारी दी है जिसको आप इस्तेमाल करके किसी भी फ़ोन में आसानी से लॉक को लगा सकते है,

Phone Mein App Lock Kaise Lagaye ?

Step – 1 फ़ोन में एप्प लॉक लगाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन में एक एप्प डाउनलोड करना होगा इसका नाम किया है! यह आपको लास्ट में पढ़ने को मिल जायगा और एप्प को आप कैसे डाउनलोड कर सकते है! यह भी इस लेख में आपको जानकारी मिलेगी, लेकिन आप इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे इसके बाद अब इसमें add दिखाई देगा इसको आप skip कर दे,

Step – 2 जब आप इस एप्प के अंदर एप्प को Skip कर देंगे इसके बाद आपको इस एप्प में भाषा को select करने का ऑप्शन मिलेगा आपको इसको ध्यान से देखना है इसके बाद आपको उस भाषा के ऊपर क्लिक करना है जिसको आप अच्छी तरह से जानते है जैसे की इंग्लिश या हिंदी इसके बाद आप Save के बटन पर क्लिक करे, जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है, इस तरह से ही आपको दिखाई देगा,

Step – 3 भाषा को select करने के बाद आपको अब इस एप्प में देखना है इस एप्प में आपको Next का बटन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है, आप इस पेज को skip भी कर सकते है,

Step – 4 जब आप Next के बटन पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको फिरसे इस तरह का ही पेज दिखाई देगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको अब इसमें भी दो ऑप्शन मिलेंगे एक Skip करने का दूसरा Next करने का तो आप Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे,

Step – 5 Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के और पेज निकल कर आएगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको सबसे पहले देख लेना है यदि आप चाहे तो इसे स्किप भी कर सकते है अगर आप स्किप करना नहीं चाहते है तो आप Get Started बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद यह पेज हट जायगा,

Step – 6 Get Started के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस तरह का पेज मिलेगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको Ads दिखाई देगा अब आप इसको हटा दे हटाने के लिए आपको Skip बटन पर क्लिक करना है,

Step – 7 Skip बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन से Ads हट जायँगे अब आपको पहले इस एप्प में उस लॉक को लगाना है जिसको आप अपने फ़ोन में एप्प लॉक में लगाना चाहते है, यहाँ पर आप उस पिन को डाल दे जिसको आप App के लॉक में लगाना चाहते है तो अब आप दो बार Pin डाल दे,

Step – 8 पिन डालने के बाद आपको अब इस एप्प में इस तरह का पेज दिखाई देगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको अब App lock का ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है,

Step – 9 जब आप App Lock पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको अब इसमें एक मेसेज मिलेगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको पहले इस मेसेज को पढ़ना है इसमें लिखा है Stop Optimising Battery Usage लिखा होगा तो आपको यहाँ पर Allow पर क्लिक करना है,

Step – 10 Allow पर क्लिक करने के बाद अब आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा जो आप देख रहे है यहाँ आने के बाद आपको उस एप्प को Select करना है जिसपर आप Lock लगाना चाहते है, जिस एप्प पर आप लॉक को लगाना चाहते है आप उस एप्प के आगे लॉक पर क्लिक कर दे,

Step – 11 App को सेलेक्ट करने के लिए आप जब एप्प पर क्लिक करेंगे इसके बाद इस तरह के दो ऑप्शन मिलेंगे जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है पहले ऑप्शन पर लिखा है Grant Now तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,

Step – 12 Grant Now पर क्लिक करने के बाद आपको अब नीचे वाले ऑप्शन पर भी क्लिक करना है इस्पे भी Grant Now लिखा हुआ होगा तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके ऊपर क्लिक करने के बढ़ आप फ़ोन की सेटिंग एप्प में पहुंच जायँगे अंदर पहुंचने के अब्द आपको इस एप्प की नोटिफिकेशन को On कर देना है इसके बाद आगे पढ़े,

Step – 13 जब आप Grant Now बटन पर क्लिक करके सभी Notification को enable कर देंगे इसके बाद आप अब लॉक को लगा सकते है अब आप उस एप्प पर एक एक करके क्लिक करे जिसपे आप लॉक लगाना चाहते है, जब आप लॉक पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके फ़ोन में एप्प पर लॉक लग जायगा,

App Lock लगाने के लिए App कौन सा है ?

फ़ोन में एप्प पर लॉक लगाने के लिए आप एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो में आपको बता दू की इस एप्प का नाम App Lock – Applock Fingerprint यह एप्प का पूरा नाम है आप इसको डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store को ओपन करना है इसके बाद इसमें App Lock – Applock Fingerprint लिखना है इसके बाद एप्प पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड कर लेना है,

निष्कर्ष

इस लेख में App Lock को कैसे लगाए इसके बारे में इस लेख में मैंने स्टेप्स से जानकारी दी है उम्मीद है आपको इस लेख में दी गई जानकारी समझ आई होगी और समझ में भी आ गई होगी इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है यदि आप अपनी सलाह कोई देना चाहते तो आप कमेंट में लिख सकते है, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

इन आर्टिकल को भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top