Phone Mein App Update Kaise Kare ?

Phone Mein App Update Kaise Kare – Phone में एप्प को Update करने को ही फ़ोन अपडेट करना कहा जाता है, फ़ोन को अपडेट करने से एप्प अपडेट हो जाते है एप्प में जो वायरस होते है वह निकल जाते है इसके बाद एप्प स्पीड के साथ फ़ोन में चलते है, फ़ोन अपडेट करने से फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड भी तेज आती है,

फ़ोन को समय – समय पर अपडेट करते रहना चाहिए, अपडेट करने से फ़ोन की लाइफ जायदा चलती है इसलिए आपको फ़ोन को अपडेट करना आना चाहते यदि आपको फ़ोन अपडेट करना नहीं आता है तो आप Phone Mein App Update Kaise Kare ? इस लेख को आप अंत तक पढ़िए।

Phone Mein App Update Kaise Kare ?

फ़ोन में आप एप्प को अपडेट करना चाहते है तो कैसे कर सकते है यह आप इस लेख में पढ़ने के बाद सीख जायँगे, इसलिए आप नीचे लिखे सभी स्टेप्स को ध्यान पुर्बक पढ़िए।

Step – 1 फोन में सबसे पहले तो आप Play Store को ओपन करे, फ़ोन को आप सेटिंग में जाकर भी अपडेट कर सकते है लेकिन इसका सबसे आसान तरीका प्ले स्टोर से करने का है आप सबसे पहले तो Play Store एप्प पर क्लिक करके इसको ओपन कर ले,

Step – 2 Play Store को ओपन करने के बाद आपको अब इस एप्प में इस तरह से Home Page दिखेगा जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको अब अपने Profile के Icon पर क्लिक कर दे,

Step – 3 Profile के Icon पर Click करने के बाद आपको अब इसमें इस तरह से कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जो आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर Manage Apps and Device पर क्लिक करना है,

Step – 4 Manage Apps and Device पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस तरह का पेज दिखेगा जो आप ऊपर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको अब इसमें नीचे देखने पर नीले रंग का एक बटन मिलेगा जिसपर लिखा है UPdate All तो आप इसके ऊपर क्लिक कर दे,

Step – 5 UPdate All पर क्लिक करने के बाद आपको अब इसमें वह सभी एप्प दिखाई देंगे जो अपडेट मांग रहे है तो आप अब इसमें जिस एप्प को अपडेट करना चाहते है उस एप्प के आगे UPdate लिखे ऑप्शन पर क्लिक करे,

Step – 6 जब आप UPdate पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके फोन में यह एप्प update होना शुरू हो जायगा जो आप ऊपर देख सकते है, मैंने Telegram एप्प पर update होने के लिए क्लिक किया था, तो अब यह update होना शुरू हो गया है अब आपको कुछ देर इन्तजार करना है इसके बाद यह एप्प update हो जायगा यह अपडेट होने के बाद दूसरा अपडेट होने के लिए लगाना है, इस तरह से एक एक करके सभी एप्प को अपडेट कर लेना है,

App Update कब करना चाहिए ?

जब आपके फ़ोन में कोई एप्प चल नहीं रहा है बहुत slow ओपन हो रहा है धीरे धीरे चल रहा है तो आप समझ जाईये की वह एप्प अपडेट मांग रहा है तो आप उस एप को अपडेट कर दे अपडेट करने के लिए आपको यही सभी स्टेप्स फॉलो करने है जो आप ऊपर देख रहे है,

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में मैंने App Update कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है में उम्मीद करूँगा आपको जानकारी पसंद आई होगी इस लेख में दी गई जानकारी अपने सही से ध्यान से पढ़ी है तो आपको फ़ोन को कैसे Update करना है, यह पता चल गया होगा, और आप फ़ोन को अपडेट करना भी सीख गए होंगे, यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

इन आर्टिकल को भी पढ़े

(FAQ)

Phone में App Update करने में कितना समय लगता है?

फ़ोन में एप्प अपडेट करने में आपके इंटरनेट के स्पीड पर निर्भर करता है की कितना समय लगेगा अगर नेट तेज है तो 5 मिनट में एप्प अपडेट हो जायगा,

App Update करने में कितनी MB खर्च होती है ?

जब आप फ़ोन में App Update करने के लिए जायँगे तो कितनी Mb चाहिए यह पहले ही लिखा हुआ मिल जायगा तो आप उसको देख कर अपने फ़ोन को Update करे,

फ़ोन में App Update करने से Mb खर्च होती है या नहीं ?

Phone में App Update करने से MB खर्च होती है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top